यूपी: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे की मौत, योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 8 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 8 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
यूपी: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे की मौत, योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे को लगी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 8 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बच्चे को किसकी गोली लगी थी।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार जिले के मोहनपुरा के रहवासी अमरनाथ भारद्वाज का बेटा माधव भाद्वाज (8 साल) उस वक्त मौके पर मौजूद था जहां पर गोलीबारी हो रही थी। वहां से बच्चे ने निकलने की कोशिश की। इसी दौरान उसे शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली जा लगी।

बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

और पढ़ें: बहन ने भाई को धोखे से कुर्सी से बांधा, फिर हथौड़े के वार से उतारा मौत के घाट

इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार मीणा ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे को किसकी गोली लगी थी।

इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए उस बच्चे के परिजनों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सीएम योगी ने इस मामले में की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

और पढ़ें: लखनऊ के निजी स्कूल में रायन जैसी घटना, छात्र को छात्रा ने मारा चाकू

Source : News Nation Bureau

Police Accused Robbery Mohanpura died shot in encounter 8 year old boy Shot mathura encounter
Advertisment