यूपी: 50,000 का इनामी बदमाश फुरकान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

यूपी में बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने रविवार देर रात 50,000 के इनामी बदमाश फुरकान को मुजफ्फरनगर के शाहपुर इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी: 50,000 का इनामी बदमाश फुरकान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

50,000 का इनामी बदमाश फुरकान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

यूपी में बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने रविवार देर रात 50,000 के इनामी बदमाश फुरकान को मुजफ्फरनगर के शाहपुर इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया।

Advertisment

इस दौरान फुरकान के दो साथी गन्ने के खेतों से होकर फरार हो गए। हालांकि इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एक पुलिस कांस्टेबल भी गंभी रूप से घायल हो गए।

पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए 50 हजार के इनामी बदमाश फुरकान के खिलाफ शामली सहारनपुर मुजफ्फरनगर और बागपत में 3 दर्जन से अधिक लूट डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ में घायल सब इंस्पेक्टर आदेश त्यागी और पुलिस कांस्टेबल हरवेंद्र जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बुढ़ाना पुलिस ने रविवार देर रात नाकेबंदी करके बाइक सवार फुरकान समेत तीन बदमाशों को घेर लिया था। जिसके बाद खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने चुराई 1000 कारें, पहचान छिपाने कराई प्लास्टिक सर्जरी

पुलिस की जवाबी फायरिंग में फुरकान को गोली लग गई और वह मौक पर ही ढेर हो गया जबकि उसके दोनों साथी फरार होने में कामयाब रहे।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के करीब 2 घंटे बाद बुढाना से महज 15 किलोमीटर दूर हुए एक और मुठभेड़ में शाहपुर पुलिस ने बदमाश अनीश और राहुल सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, एक पिस्टल और 5 तमंचा समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: उप्र: गाज़ीपुर में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

Source : News Nation Bureau

killed मुजफ्फरनगर prized goon Police Encounter Yogi Government up-police फरहान अख्तर का 50वां जन्मदिन पुलिस एनकाउंटर बदमाश फुरकान
      
Advertisment