उन्नाव गैंगरेप केस: मुख्य गृह सचिव ने दी सफाई, कहा- विधायक को कोई बचा नहीं रहा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप के आरोप के मामले में सीबीआई को जांच सौंप दी गई है। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्य गृह सचिव अरविंद कुमार ने दी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
उन्नाव गैंगरेप केस: मुख्य गृह सचिव ने दी सफाई, कहा- विधायक को कोई बचा नहीं रहा

मुख्य गृह सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह (फोटो ANI)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप के आरोप के मामले में सीबीआई को जांच सौंप दी गई है। इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्य गृह सचिव अरविंद कुमार ने दी।

Advertisment

उन्होंने इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि पीड़िता परिवार के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि गैंगरेप के आरोपी विधायक को 'माननीय विधायक' कहकर संबोधित किया। इस पर जब उनसे सवाल किया गया है तो उन्होंने कहा विधायक फिलहाल केस में दोषी नहीं हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह सचिव अरविंद कुमार ने पूरी वारदात की सिलसेलेवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की है। पीड़िता ने जब पुलिस को इस बात की शिकायत की थी तब शिकायत में विधायक का नाम नहीं था।

इसलिए विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद तीन अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की घटना हुई। इस मारपीट में पीड़िता के पिता की मौत हो गई। इस मामले में तीन अलग-अलग जांच रिपोर्ट मांगी गई।

जेल में दाखिल होने से पहले पिता की पूरी तरह से चिकित्सकीय जांच नहीं की गई थी। जिला अस्पताल में भी उपचार के दौरान लापरवाही सामने आई है जिस पर सीएमएस और मेडिकल अफसर को सस्पेंड किया गया है।

गृह सचिव ने कहा, 4 जून की घटना की जांच के लिए सीबीआई को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान एसआईटी भी जांच करती रहेगी। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सीबीआई गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेगी कि विधायक की गिरफ्तारी होगी या नहीं।

Principal Secretary home ministry Unnao Gang Rape Case UP Gang rape cbi Arvind Kumar
      
Advertisment