केरल: प्यार करने से किया मना तो सनकी प्रेमी ने लड़की को किया आग के हवाले

केरल के तिरुवल्ला से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी प्रेमी ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने पर 20 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया.

केरल के तिरुवल्ला से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी प्रेमी ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने पर 20 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
केरल: प्यार करने से किया मना तो सनकी प्रेमी ने लड़की को किया आग के हवाले

केरल में सनकी प्रेमी ने लड़की को किया आग के हवाले (सांकेतिक तस्वीर)

केरल के तिरुवल्ला से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक सनकी प्रेमी ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने पर 20 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि रेडियोलॉजी की छात्रा 60 प्रतिशत झुलस गई है। इलाज के लिए 'एर्नाकुलम मेडिकल सेंटरट' में भर्ती कराने से पहले उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया था.

Advertisment

पुलिस ने कहा, 'आरोपी अजीन रेजी मैथ्यू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.' उन्होंने बताया कि वह 12वीं कक्षा में लड़की का सहपाठी था. तिरुवल्ला की निवासी लड़की ने पुलिस को बताया कि मैथ्यू ने उससे अपने प्रेम का इजहार किया था लेकिन उसने उसे इसे ठुकरा दिया था.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के भिण्ड में शिक्षक ने दो मासूमों के साथ स्कूल में किया दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि आरोपी लड़की के साथ साथ चल रहा था और अचानक उसने पेट्रोल की बोतल खोली और उस पर डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया.

Source : PTI

Crime news kerala girl Fire Tiruvalla unilateral love
Advertisment