New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/22/68-ukrain.jpg)
यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (फाइल फोटो)
झपटमारों ने लालकिले के पास यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा का मोबाइल फोन छीन कर भाग गए। इस घटना की जानकारी उन्होंने गृहमंत्रालय और दिल्ली पुलिस को दी है।
Advertisment
इगोर सुबह घूमने निकले थे और लालकिले के पास आकर वह फोटोग्राफी कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें देखकर एक युवक उनके पास आ गया और उनके साथ फोटो खिंचाई। लेकिन फोटो खिचाने के बाद भी वो उनके साथ रहा और मौका देखते ही उसने उनका आईफोन छीनकर फरार हो गया।
राजदूत इगोर ने ईमेल के जरिये केंद्रीय गृह मंत्रालय और पुलिस कमिशनर से इस घटना की जानकारी दी है और शिकायत भी दर्ज की है।
और फोटो: शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, गुरुग्राम में बंद कराए 600 मीट शॉप
Source : News Nation Bureau