/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/23/delhi-2-killed-in-jj-colony-area-in-mundka-92.jpg)
Delhi 2 Killed In JJ Colony Area In Mundka( Photo Credit : Twitter/ANI)
दिल्ली में बदमाशों ने अपनी धमक दिखाई है. दिल्ली के मुंडका इलाके के जेजे कॉलोनी में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर है. बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे. हमला दो की संख्या में थे. उन्होंने मुंह ढंक रखे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने कॉलोनी में अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उनके निशाने पर एक परिवार था.
सट्टा बाजार से जुड़ा है मामला?
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये मामला गैंगवार और सट्टा बाजार से जुड़ा हो सकता है. पुरानी दुश्मनी की बात भी सामने आ रही है. बहरहाल दिल्ली पुलिस बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक सट्टा बाजार से जुड़ा था. और सट्टेबाजी वाली पर्चियां बेचा करता था. उसने बाकायदा एक दुकान भी ले रखी थी. रात करीब 10 बजे वो भोजन करने जा रहा था, तभी उनपर हमला किया.
Delhi | Unidentified persons open fire in JJ Colony area
— ANI (@ANI) August 22, 2022
The neighbours informed me that 2 people came with covered faces & fired at my brother & 2 other older men who were sitting with him. Police told us 2 killed, incl my brother, & 1 is seriously injured: Brother of deceased pic.twitter.com/jGPxsW0ZJ8
मृतक के भाई ने बताया कि पड़ोसियों ने उसे फोन पर सूचना दी कि दो लोग मुंह ढंककर आए और मेरे भाई के अलावा दो अन्य पर गोलियां बरसा दी. वो लोग साथ में बैठे थे.
HIGHLIGHTS
- मुंडका के जेजे कॉलोनी में गोलीबारी
- सट्टा बाजार से जुड़ा लग रहा है मामला
- हमले में दो की मौत, एक घायल