/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/07/71-lathi.jpeg)
सांकेतिक चित्र
मलपुरा के कंचनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा की घटना सामने आई है। इस घटना में महिला सहित करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने बात बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक ही समुदाय के दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इस जमीनी रंजिश में विवाद इतना गहरा गया कि दोनों तरफ से लाठी और डंडे चलाये गए।
इस घटना में महिला सहित करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है वहीं इस हिंसा में कमलेश सुशीला गुड़िया मुकेश के गंभीर चोटें लगी है तो दूसरे पक्ष से 2 लोगों को चोटे आयी है।
इस हिंसक घटना में इलाके में चीख -पुकार मच गई और फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना में हुए सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बेटी बचाओ: जबलपुर में 6 साल की मासूम की बलात्कार के बाद हत्या, खून से लथपथ हालत में मिला शव
Source : News Nation Bureau