उत्तर प्रदेश: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, 2 की हालात गंभीर

कानपुर में घाटमपुर थानाक्षेत्र के भीतरगांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की शनिवार को मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, 2 की हालात गंभीर

हरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

कानपुर में घाटमपुर थानाक्षेत्र के भीतरगांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की शनिवार को मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि एक किसान की बेटी की शादी में शराब पीने के बाद कुछ लोगों को तबीयत खराब हुई तो उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. बाद में उन्हें लाला लाजपत राय अस्पताल में दाखिल कराया गया. दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: हरियाणा की शराब लाकर दिल्ली में बेचने वाले एक गिरोह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लोगों ने जहरीली शराब पी थी. कानपुर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने पुलिस कप्तान से मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है.  मृतकों की पहचान वीरेन्द्र सिंह यादव (25) और शिवशंकर उर्फ बाबू यादव (45) के रूप में की गई है.

Source : PTI

Alcohal spurious liquor Liquor Uttar Pradesh kanpur
      
Advertisment