बेरोजगारों की भावनाओं से खिलवाड़, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

पुलिस विभाग के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस टीम ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को नोएडा सेक्टर 6 से गिरफ्तार किया है.

पुलिस विभाग के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस टीम ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को नोएडा सेक्टर 6 से गिरफ्तार किया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Cheaters

साइबर क्राइम के हत्थे चढ़े बेरोजगारों को ठगने वाले. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हो रही थी. नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी किया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 29 शीट कालिंग डाटा और एक इंडिगो एयरलाइन्स की फर्जी मुहर भी बरामद की है.

Advertisment

पुलिस विभाग के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस टीम ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को नोएडा सेक्टर 6 से गिरफ्तार किया है. इनमें एक गाजियाबाद और एक आरोपी मेरठ का निवासी है. यह आरोपी जॉब वेबसाइट के माध्यम से नौकरी ढूंढने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करते और उनको कॉल करके इंडिगो एयरलाइन्स में नौकरी दिलवाने के नाम का झांसा देकर अपने खातों में पैसा मंगाया करते थे.

इन आरोपियों के द्वारा प्रयोग किये गये सारे फर्जी बैंक खाते दिल्ली निवासी एक राजीव नामक व्यक्ति उपलब्ध कराता, वहीं आरोपी इंडिगो एयरलाइंस की मुहर का प्रयोग करके नकली ऑफर लेटर बनाया करते थे. साथ ही मुहर का इस्तेमाल कर मेल भेज कर लोगों को झांसा देते थे.

HIGHLIGHTS

  • इंडिगो एयरलाइंस में देते थे नौकरी का झांसा
  • नोएडा से साइबर क्राइम ने किया दो को गिरफ्तार
  • फर्जी ऑफर लेटर दे बनाते थे मासूमों को शिकार
नोएडा साइबर क्राइम Crooks Noida नौकरी का झांसा Cyber ​​Crime IndiGo Airlines ठग
Advertisment