रोहिणी सेक्टर 35 में दो बच्चों की निर्मम हत्या, इलाक़े में सनसनी 

दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 35 में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. एक बच्चे की उम्र 6 साल और दूसरा बच्चे की उम्र 3 साल बताया जा रहा है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
ki

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : file)

दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 35 में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. एक बच्चे की उम्र 6 साल और दूसरा बच्चे की उम्र 3 साल बताया जा रहा है. घटना से गुस्साए लोगों एवं परिजनों ने महर्षि हॉस्पिटल के आगे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों के मुताबिक घर में चोरी के बाद बच्चों की हत्या हुई.

Advertisment

पुलिस फ़िलहाल इस घटना की जांच में जुट गयी है. बता दें कि बच्चे के  पिता मिल्क बुथ चलाता है. आज दिन में बच्चे के पिता गुडगांव गया था. इसी बीच बच्चे की मां मिल्क बूथ पर गई थी. मा ने वापस आकर देखा तो दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. 

परिजनों की माने तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि चोरी के बाद हत्या की गई है.  वैसे लोगों का यह भी कहना है कि हत्या की वजह कुछ और हो सकती है जिसे चोरी की रंग देने की कोशिश की गई है.

Source : News Nation Bureau

प्लॉट में 35 गाड़ियां जलकर खाक Child killed in Rohini Two Child
      
Advertisment