/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/25/44-murder.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
शुक्रवार को बिहार के छपरा बस स्टैंड पर कुछ अज्ञात लोगों ने दो व्यापारियों की गोली मार दी। इस घटना में एक व्यापारी की मौत हो गई और एक व्यापारी बस स्टैंड के पास घायल हो गया। यह घटना पटना से 80 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में सारण जिले में हुई।
यह घटना तब हुई जब खुदरा विक्रेताओं से कुछ पैसे इकट्ठा करने के बाद ये दोनों छपरा में बस स्टैंड पर गए थे।
#Bihar: 1 businessmen dead, another injured after they were shot at by unidentified men near Chhapra bus stand. In a separate incident a 45-year-old man shot dead in Saran's Marhaura.
— ANI (@ANI) November 24, 2017
वहीं एक दूसरी घटना में, सरन के मराहोरा इलाके में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: उत्तम नगर में एक महिला ने 2 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला
Source : News Nation Bureau