मुंबई में टीवी प्रोड्यूसर ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

मुंबई के मलाड इलाके में एक 40 साल के टीवी प्रोड्यूसर और आर्ट डायरेक्टर ने ऊंची इमारत के 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

मुंबई के मलाड इलाके में एक 40 साल के टीवी प्रोड्यूसर और आर्ट डायरेक्टर ने ऊंची इमारत के 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मुंबई में टीवी प्रोड्यूसर ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

टीवी प्रोड्यूसर संजय बैरागी (फोटो: फेसबुक प्रोफाइल)

मुंबई के मलाड इलाके में एक 40 साल के टीवी प्रोड्यूसर और आर्ट डायरेक्टर ने ऊंची इमारत के 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है।

Advertisment

पुलिस ने कहा कि टीवी शो इश्कबाज के सलाहकारी प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने मालवानी इलाके के जनकल्याण नगर में सिलिकॉन वैली बिल्डिंग से शुक्रवार शाम को छलांग ली थी।

पुलिस ने कहा, 'बैरागी ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण अपने व्यक्तिगत जीवन में चल रहे तनावों को बताया है।'

अधिकारी ने कहा कि पहले संदेह जताया गया था कि उसने संतुलन खोने के कारण बिल्डिंग से नीचे गिर गया लेकिन उनके घर पर सुसाइड नोट मिलने के बाद यह साफ हो गया।

अधिकारी ने कहा, 'बैरागी ने शुक्रवार को अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली खेलने के बाद 4:30 बजे घर को लौट गए। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट की थी।'

अधिकारी के मुताबिक वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे और वित्तीय कारणों से व्यक्ति जीवन में काफी परेशान चल रहे थे।

और पढ़ें: गाज़ियाबाद: बाथरूम में नग्न अवस्था में मिली पति-पत्नी की लाश, पुलिस ने जांच की शुरू

Source : News Nation Bureau

tv producer sanjay bairagi sanjay bairagi mumbai tv producer commits suicide suicide tv producer suicide Crime
Advertisment