गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, पुरानी दुश्मनी की आशंका

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक टीवी पत्रकार को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक टीवी पत्रकार को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, पुरानी दुश्मनी की आशंका

गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली (फोटो: ANI)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक टीवी पत्रकार को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisment

हिंदी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार अनुज चौधरी को उनके घर में ही गोली मारी गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पुरानी दुश्मनी की आशंका लग रही है।

अनुज चौधरी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पार्षद के पति भी हैं।

गाजियाबाद के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) वैभव कृष्णा ने कहा कि दो बाइक सवार हेलमेट पहने बदमाशों ने पत्रकार के घर में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी।

कृष्णा ने कहा, 'उन पर फायरिंग पुरानी शत्रुता के कारण की गई है।'

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अनुज की पत्नी निशा बीएसपी की टिकट पर पार्षद चुनी गई थी। उन्हें घायल अवस्था में नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा, 'परिवार के सदस्यों ने बदमाशों की पहचान कर ली है हालांकि अब तक शिकायत दर्ज होना बांकी है।'

और पढ़ें: तेलंगाना: बच्ची से बलात्कार के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh ghaziabad Crime Journalist journalist shot anuj chaudhary
Advertisment