बिहार के सीवान में ट्रक और वैन की टक्कर में 7 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

10 से अधिक लोग घायल हो गए, घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

10 से अधिक लोग घायल हो गए, घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार के सीवान में ट्रक और वैन की टक्कर में 7 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सड़क हादसा

बिहार (bihar) के सीवान (siwan) जिले के सराय सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में ट्रक और वैन में हुई टक्कर में सात लोगों की मौत (accident) हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के कुछ लोग रघुनाथरपुर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर पिकअप वैन से वापस लौट रहे थे. लौटने के दौरान सीवान-बसंतपुर मार्ग पर निजामपुर के पास पिकअप वैन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वैन सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत (seven people death) हो गई.

Advertisment

सीवान के सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान शिबू राम, अजीत कुमार, विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, मनु कुमार, साहब हुसैन और लाल बाबू के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) pmch रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : IANS

Crime news CM Nitish Kumar RJD JDU siwan Crime News Bihar truck van accident truck van accident horn texas truck van accident reenen
Advertisment