logo-image

त्रिपुरा: अगरतला में कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन के ड्राइवर और पीएसओ पर हमला

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और चालक पर रविवार को हमला हुआ.

Updated on: 02 May 2022, 07:59 AM

highlights

  • कृष्णानगर इलाके में बदमाशों के एक समूह ने उन पर हमला किया
  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अपने वकील समिक देब से मुलाकात कर रहे थे

अगरतला:

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन (Sudip Roy Barman) के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और चालक पर रविवार को हमला हुआ. कृष्णानगर इलाके में बदमाशों के एक समूह ने उन पर हमला किया. यह घटना तब हुई जब राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अपने वकील समिक देब से मुलाकात कर रहे थे. रॉय बर्मन ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं आज कानूनी सलाह के लिए वकील के आवास पर गया था. अचानक मैंने आवास के बाहर शोर सुना. जब मैं बाहर आया तो मैंने देखा कि मेरा चालक अभिजीत दत्ता सहायता के लिए चिल्ला रहा है.’’

उन्होंने बताया, ‘मेरा पीएसओ रमेश बिन घटनास्थल से भाग गया और उसे भी चोटें आई हैं. सूचना देने पर पुलिस आई और उन्हें ढूंढा तथा उन्हें आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि शायद ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर आया है. पांच बार के विधायक रहे रॉय बर्मन इस साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. रमेश बिन की शिकायत पर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है. अगरतला पश्चिम पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा,‘पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई और हम मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है.’

 

त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कोर समिति के सदस्य आशीष साहा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी और चालक पर हमले में भाजपा समर्थित बाइकर गिरोह शामिल है. हमने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी प्रदर्शन करेगी.