/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/13/44-GRPPOLICE.png)
जीआरपी थाना मुरादाबाद (फोटो: ANI)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुरादाबाद में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने 7 बच्चों को बचाया है।
मुरादाबाद स्टेशन पर चाइल्ड लाइन के संयुक्त ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
बताया जा रहा है कि इन बच्चों की तस्करी कर मदरसा में पढ़ाई के बहाने राजस्थान ले जाया जा रहा था।
पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बचाए गए सभी बच्चे 8-12 साल की उम्र के लग रहे हैं, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।
Moradabad: 7 children rescued, a man detained from Avadh Assam Express in a joint operation of Child Line, Crime Branch and Government Railway Police (GRP) yesterday. The children were allegedly being trafficked to Rajasthan on the pretext of studying in Madrasa. Probe underway pic.twitter.com/wwaEqLJNUU
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2018
बता दें कि अवध असम एक्सप्रेस असम के न्यू टिनसुकिया से चलकर राजस्थान के लालगढ़ तक जाती है।
और पढ़ें: मध्यप्रदेश: लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की कोशिश
Source : News Nation Bureau