Video: यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पूरी वारदात CCTV में कैद

यूपी में सरकार बदलने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सीतापुर में एक बार फिर अपराधियों ने कानून का मजाक बनाकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

यूपी में सरकार बदलने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सीतापुर में एक बार फिर अपराधियों ने कानून का मजाक बनाकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Video: यूपी के सीतापुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पूरी वारदात CCTV में कैद

सीतापुर में बदमाशों ने लूट के इरादे से कारोबारी समेत उसके परिवार को भी मारी गोली

यूपी में सरकार बदलने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सीतापुर में एक बार फिर अपराधियों ने कानून का मजाक बनाकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisment

ये वारदात सीतापुर के अफसर कॉलोनी के पास हुई है। ये पूरी घटना वहां पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही शहर के जानेमाने दाल कारोबारी सुनील जायसवाल राजा बाजर स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। बदमाश सुनील जायसवाल से कैश से भरा बैग छीनने लगे।

यहां देखिए लूटपाट और हत्या का वीडियो

 

इस धक्कामुक्की की आवाज सुनकर जब कोरोबारी की पत्नी और बेटा बाहर आए तो बदमाशों ने सुनील के साथ ही उन दोनों को भी गोली मारी दी। कारोबारी सुनील और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक पर आए आरोपी बदमाश आसानी से कैश लेकर मौके से फरार हो गए।

इतना ही नहीं जब सुनील को बचाने के लिए उनके पड़ोसी बाहर आए तो बदमाशों ने उनपर भी गोली चला दी। हालांकि उनकी जान बच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़न की कोशिश कर रही है।

HIGHLIGHTS

  • यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, कारोबारी समेत तीन लोगों की हत्या
  • एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने मारी गोली
Uttar Pradesh sitapur trader his wife and son shot dead at sitapur
      
Advertisment