/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/07/41-sitapurnew.jpg)
सीतापुर में बदमाशों ने लूट के इरादे से कारोबारी समेत उसके परिवार को भी मारी गोली
यूपी में सरकार बदलने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सीतापुर में एक बार फिर अपराधियों ने कानून का मजाक बनाकर एक ही परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
ये वारदात सीतापुर के अफसर कॉलोनी के पास हुई है। ये पूरी घटना वहां पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही शहर के जानेमाने दाल कारोबारी सुनील जायसवाल राजा बाजर स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। बदमाश सुनील जायसवाल से कैश से भरा बैग छीनने लगे।
यहां देखिए लूटपाट और हत्या का वीडियो
#WATCH: Trader shot dead in Sitapur, along with his son and wife, last night; assailants fled with cash. (CCTV) pic.twitter.com/Q4pr0DfOyO
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2017
इस धक्कामुक्की की आवाज सुनकर जब कोरोबारी की पत्नी और बेटा बाहर आए तो बदमाशों ने सुनील के साथ ही उन दोनों को भी गोली मारी दी। कारोबारी सुनील और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक पर आए आरोपी बदमाश आसानी से कैश लेकर मौके से फरार हो गए।
इतना ही नहीं जब सुनील को बचाने के लिए उनके पड़ोसी बाहर आए तो बदमाशों ने उनपर भी गोली चला दी। हालांकि उनकी जान बच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़न की कोशिश कर रही है।
HIGHLIGHTS
- यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, कारोबारी समेत तीन लोगों की हत्या
- एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने मारी गोली