तिहाड़ जेल में आपसी झगड़े में ब्लेडबाजी के बाद खून-खराबा (Photo Credit: न्यूज नेशन)
नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली की तिहार जेल (Tihar Jail) नंबर-1 में बंद कैदियों के बीच आपसी झगड़े में ब्लेडबाजी की खबर सामने आई है. इस ब्लेडबाजी में कई कैदी घायल हो गए. जेल में ब्लेडबाजी की खबर से हड़कंप मचा गया. घायल कैदियों को इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 3 कैदी घायल हुए हैं. तीनों कैदी जेल नम्बर-1 में बंद हैं. इस मामले में हरि नगर थाने में मामला दर्ज किया है. घायल कैदियों में से 2 को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया.
Three prisoners in Delhi's Tihar Jail were hospitalized following an attack with a blade by a group of four other prisoners, on Saturday. The injured have been discharged. Attempt to murder case registered against the accused: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 25, 2021
सूत्रों ने बताया कि इस बार कैदियों के बीच चाकू नहीं बल्कि ब्लेड चले हैं. ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह सर्जिकल ब्लेड थे. अगर यह सर्जिकल ब्लेड थे तो यह कैदियों तक कैसे पहुंचे. तिहाड़ में बंद कैदियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई नई नहीं है. इससे पहले भी तिहाड़ में कैदियों के बीच लड़ाई की खबरें सामने आती रही हैं.