युवक ने 5 हजार को लेकर तीखी नोकझोंक के बाद प्रेमिका का गला घोंटा

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान मदनपुर खादर निवासी राहुल के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि वह शादीशुदा है और पीड़िता के साथ उसका अवैध संबंध था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 11 नवंबर को दोपहर 2.51 बजे सूचना मिली थी. मदनपुर खादर के एक कमरे में एक महिला की लाश पड़ी हुई है.

author-image
IANS
New Update
Delhi Police

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान मदनपुर खादर निवासी राहुल के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि वह शादीशुदा है और पीड़िता के साथ उसका अवैध संबंध था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 11 नवंबर को दोपहर 2.51 बजे सूचना मिली थी. मदनपुर खादर के एक कमरे में एक महिला की लाश पड़ी हुई है.

Advertisment

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. गुलशाना के रूप में पहचानी गई 22 वर्षीय महिला के शरीर पर कोई बाहरी चोट नजर नहीं आ रही थी.

अधिकारी ने कहा, शुरुआती पूछताछ में पता चला कि राहुल पिछले 20 से 22 दिनों से किराएदार के रूप में रह रहा था. राहुल का परिवार भी मदनपुर खादर में रह रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी के भाई प्रवीण को तथ्यों की जांच के लिए बुलाया गया.

अधिकारी ने कहा, राहुल के भाई ने पुलिस को बताया कि गुलशाना के राहुल के साथ संबंध थे और वह अपने पति से अलग रह रही थी. अपराध और एफएसएल टीमों को घटनास्थल का मुआयना करने के लिए बुलाया गया था.

एम्स में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी.

अधिकारी ने कहा, राहुल को 16 नवंबर को आली जंगल क्षेत्र से पकड़ा गया था और पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसका गुलशाना के साथ विवाहेतर संबंध था. वह अपनी बेटी के साथ कभी-कभी उसके कमरे में जाती थी.

आरोपी को शक था कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध हैं.

अधिकारी ने कहा, 10 नवंबर को गुलशाना और राहुल के बीच 5,000 रुपये को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी. इसके बाद उसने उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया. उसकी हत्या करने के बाद वह पीड़िता की बेटी को लेकर फरार हो गया.

Source : IANS

Delhi News Girlfriend delhi-police Rs 5000 Crime news
      
Advertisment