UP: गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति और 6 साथियों पर आरोप तय

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर कोर्ट ने गैंगरेप के आरोप तय किए हैं। उनके अलावा इस मामले में 6 अन्य पर कोर्ट ने गैंगरेप के आरोप तय किए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति और 6 साथियों पर आरोप तय

पूर्व मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर कोर्ट ने गैंगरेप के आरोप तय किए हैं। उनके अलावा इस मामले में 6 अन्य पर कोर्ट ने गैंगरेप के आरोप तय किए हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार लखनऊ की पास्को कोर्ट ने गांयत्री प्रजापति पर गैंगरेप मामले में सुनवाई करते हुए आरोप तय किए हैं।

गायत्री के साथ गनर चंद्रपाल, रूपेश्वर उर्फ रूपेश, अशोक तिवारी, विकाश वर्मा, अमरेंद्र सिंह और आशीष शुक्ला के खिलाफ कोर्ट ने गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी बनाया है।

और पढ़ें: आनंदपाल एनकाउंटर केस- वसुंधरा सरकार करेगी सीबीआई जांच की सिफारिश

बता दें कि गायत्री प्रजापति महिला के साथ गैंगरेप के आरोप में पिछले तीन महीने से जेल में बंद हैं। पीड़िता चित्रकूट की रहने वाली है जिसने 20 अक्टूबर, 2016 को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी और गायत्री व आशीष शुक्ला को नामजद किया था।

पीड़िता का आरोप है कि प्रजापति ने खनन पट्टे का लालच देकर उसे लखनऊ बुलाया था। लखनऊ के रामकृष्ण होटल में उसके ठहरने का इंतजाम किया गया। इसके बाद गायत्री प्रजापति और उनके साथियों ने उसके साथ बलात्कार किया था।

और पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Source : News Nation Bureau

rape Gang rape Court Gayatri Prajapati charges
      
      
Advertisment