उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार कितनी भी महिला सशक्तिकरण की बातें करे पर असलियत इससे कोसों दूर है। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक तीन महीनों तक उससे हैवानियत करता रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक शमीम कुरैशी नाम के युवक पर एक लड़की के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का आरोपी ने पहले अपहरण कर उसके साथ रेप किया।
रेप करने के दौरान उसने लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके बाद वह लगातार ही लड़की को वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा। लड़की को डरा धमकाकर पिछले तीन महीनों से युवक उसका शारीरिक शोषण कर रहा है।
और पढ़ें: पांच लाख का इनामी कुख्यात बदमाश आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
पुलिस ने फिलहाल लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ें: मस्जिद में की चोरी, खत में लिखा 'मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है'
Source : News Nation Bureau