हैदराबाद: मां ने फोन पर बात करने से किया मना, छात्रा ने लगाई खुद को आग

पुलिस के मुताबिक फोन पर लगातार बात करने और चै़टिंग करने को लेकर उसकी मां के सवाल-जवाब करने के बाद से वह परेशान थी.

पुलिस के मुताबिक फोन पर लगातार बात करने और चै़टिंग करने को लेकर उसकी मां के सवाल-जवाब करने के बाद से वह परेशान थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हैदराबाद: मां ने फोन पर बात करने से किया मना, छात्रा ने लगाई खुद को आग

हैदराबाद: मां की डांट से परेशान छात्रा ने लगाई खुद को आग (सांकेतिक चित्र)

तेलंगाना के हैदराबाद से दंग कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 20 वर्षिय बीटेक की छात्रा ने मां के द्वारा फोन पर बात करने से मना करने पर खुद को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक फोन पर लगातार बात करने और चै़टिंग करने को लेकर उसकी मां के सवाल-जवाब करने के बाद से वह परेशान थी. शंकरपल्ली थाने के निरीक्षक एन लिंगैया ने बताया कि वह बीटेक में दूसरे वर्ष की छात्रा थी और उसने शनिवार को अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली. उस समय वह घर पर अकेली थी. छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisment

लिंगैया ने ये भी बताया कि लगातार फोन करने और चैटिंग करने की वजह से उसकी मां को शक था कि वह अपने ब्यॅायफ्रेंड से बात करती है. उसने बेटी के हाथ से फोन ले लिया तो देखा वह नए सिम का इस्तेमाल कर रही थी.

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश : आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से चोरी किया गया लाखों का माल दुकान से हुआ बरामद

इसके बाद शुक्रवार को दोनों के बीच बहस हुई. मृतक छात्रा अपने भाई और मां के साथ रहती थी. इस पूरी घटना संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Source : News Nation Bureau

hyderabad telangana girl Mobile Phone suicide Fire
      
Advertisment