तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने 26 बच्चों को कथित बंधुआ मजदूरी से बचाया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कि इन बच्चों की तस्करी में शामिल है।
हैदराबाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोहम्मद इंतियाज रहीम ने बताया, 'हमें एक एनजीओ से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग 200 बच्चों को ट्रेन से बाल मजदूरी के लिए ला रहे हैं।'
महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को छुड़ाया।
पुलिस ने बताया कि ज्यादातर बच्चे बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं। पुलिस बच्चों से उनकी जानकारी हासिल कर रही है। बच्चों को सईदाबाद के चिल्ड्रन होम में भेजा गया है।
पुलिस ने फिलहाल मामले में जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: Child Pornography रैकेट केस में सीबीआई का खुलासा
और पढ़ें: छात्र ने स्टाफ रूम में घुसकर प्रोफेसर को गोलियों से किया छलनी, मौके पर मौत, आरोपी फरार
Source : News Nation Bureau