New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/14/95-ASI2.jpg)
महिला होम गार्ड से मसाज करवाता एएसआई
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महिला होम गार्ड से मसाज करवाता एएसआई
तेलंगाना के जोगुलांबा गडवाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक एएसआई एक महिला होम गार्ड से मसाज ले रहा है। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ स्थानीय एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
एएसआई की पहचान हसन के रूप में हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहे हसन जिला मुख्यालय की आर्म्ड रिवर्स यूनिट में पदस्थ है। वीडियो में दिख रहा है कि हसन एक बेंच पर लेटा हुआ है और महिला होम गार्ड उसे मसाज दे रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हसन इस दौरान बंदोबस्त ड्यूटी से लौटकर आया था और पुरुष बैरक में आराम कर रहा था। हसन ने यहां महिला होम गार्ड से मसाज लेने की बात कबूल की है।
#WATCH: An Assistant Sub-Inspector gets massage done by a woman home guard in #Telangana's Jogulamba Gadwal. (Source: Unverified) pic.twitter.com/B0s0cskKlk
— ANI (@ANI) November 14, 2017
और पढ़ें: रस्सियों से बंधे मुल्जिम पर डॉक्टर ने बरसाए लात-घूंसे, जानिए क्या है मामला
यह वीडियो 5 नवंबर का बताया जा रहा है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद एएसआई को सस्पेंड किया गया है और जांच की जा रही है।
पूरे वाकये पर एसपी विजय कुमार ने एएसपी भास्कर को जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कथित तौर पर सरूरनगर के इंस्पेक्टर एस लिंगैया की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें भी एक महिला होम गार्ड मालिश कर रही थी।
हाल ही में आए इन दो वीडियोज के जरिए यह समझा जा सकता है कि यहां पर महिला कर्मचारियों के लिए असुरक्षा का महौल है।
और पढ़ें: डेढ़ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, एक गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau