तेलंगाना से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है। नशे की लत में कभी-कभार इंसान अपने होश खो बैठकर इंसानियत को भी शर्मसार कर देता है।
हैवानियत की सारी हदें पार करती हुई एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसा ही कुछ वाकया तेलंगना में देखने को मिला, जहां नशे में चूर एक युवक मुर्गी को फाड़ कर खा गया।
खबरों के मुताबिक, अत्यधिक नशे में चूर दो युवकों ने चिकन करी बनाने के लिए मुर्गी खरीदी। कहीं ज्यादा शराब पीने के कारण दोनों युवक सड़क पर ही गिर पड़े। इसी दौरान एक युवक वहीं सो गया और दूसरे युवक ने मुर्गी को कच्चा चबाना शुरू कर दिया।
और पढ़ें: बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस को मिली साइबर क्राइम से जुड़ी ये धमकी, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
इस पूरी घटना को वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसे वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगी।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने टीम गठित कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
Source : News Nation Bureau