/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/11/old-couple-died-at-home-63.jpg)
teacher crushed to death( Photo Credit : social media)
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र में स्कूल बस की चपेट में आने से कुचलकर बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने बस को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा निवासी अरविंद उपाध्याय कन्या कम्पोजिट विद्यालय सुखपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे व आज सुबह मोटरसाइकिल से बहादुरपुर स्थित अपने आवास से सुखपुरा विद्यालय ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि तभी वो हनुमानगंज में पीछे से आ रही. स्कूल बस की चपेट में आ गए और बस से कुचलकर मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना का लाइव CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. C.O सिटी वैभव पाण्डेय ने बताया कि घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए बस व ड्राईवर को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us