New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/11/77-Teenagerbeheaded.jpg)
युवक के कटे सिर को पुलिस स्टेशन में फेंका
एक सनसनी खेज वारदात में पुडुचेरी में एक युवा के सिर को धड़ से अलग कर दिया गया और उसके कटे हुए सिर को तमिलनाडु के एक पुलिस स्टेशन में फेंका गया है।
Advertisment
एक पुलिसकर्मी ने कहा, 'कटे हुए सिर को एक दुपहिये वाहन से लाया गया और बुधवार की रात कुड्डालोर जिले के रेड्डीचावदी पुलिस स्टेशन में फेंका गया।'
यह हत्या बाहोर झील के आसपास हुई। रेड्डीचावदी पुलिस स्टेशन पुडुचेरी सीमा से पांच किलोमीटर के आसपास स्थित है। पुलिस ने पीड़ित की पहचान 19 वर्षीय सुवेनथन के रूप में की है। इस हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS