Advertisment

लावण्या की मौत के मुख्य आरोपी का DMK विधायक ने किया स्वागत, बढ़ा विरोध

तंजौर में 17 साल की छात्रा लावण्या की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार सगाया मैरी की तिरुचि केंद्रीय कारागार से जमानत पर रिहा होने के बाद डीएमके विधायक इनिगो इरुदयाराज ने स्वागत कर नए विवाद को जन्म दे दिया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Tamil Nadu11

मुख्य आरोपी का स्वागत( Photo Credit : ANI)

Advertisment

तंजौर में 17 साल की छात्रा लावण्या की मौत के लिए कथित रूप से जिम्मेदार सगाया मैरी की तिरुचि केंद्रीय कारागार से जमानत पर रिहा होने के बाद डीएमके विधायक इनिगो इरुदयाराज ने स्वागत कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने सगाया को सम्मानित करने का फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा कि सगाया मैरी ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए अपनी पूरी जिंदगी को कुर्बान कर दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि 62 वर्ष की उम्र में सिस्टर सगाया मैरी प्योर हार्ट हाई स्कूल की केयर टेकर हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी गांव के गरीब बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए समर्ति कर दिया है. लेकिन, उन्हें एक अप्रत्याशित मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उसके आगे उन्होंने लिखा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उन्होंने अदालत के प्रति उनकी आस्था और प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें बेल पर रिहा कर दिया है. उन्होंने लिखा कि रिहाई के वक्त मैंने तिरुचि केंद्रीय महिला जेल के बाहर उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि न्याय की जीत होगी. हम आगे भी उनके साथ मिलकर समाज में धार्मिक सद्भावना के लिए काम करते रहेंगे. 

फिर गरमाई सियासत

गौरतलब है कि लावण्या मामले ने तमिलनाडु की राजनीति में उस वक्त भूचाल ला दिया था, जब कथित रूप से आत्महत्या करने वाली बच्ची का एक 44 सेकंड का वीडियो तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलई ने ट्वीट किया था. इस वीडियो में बच्ची यह कहती हुई दिख रही है कि स्कूल में उसके साथ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया और ऐसा नहीं करने पर टॉर्चर किया गया.  मामले को तूल पकड़ता देख 31 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने केस को सीबीआई को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ तमिलनाडु पुलिस सुप्रीम कोर्ट चली गई. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया. वहीं, इस मामले में भाजपा ने आरोप लगाया है कि डीएमके की सरकार सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रही है. 

ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच देश में बढ़ा साइबर क्राइम, MHA के पैनल ने संसद में दी जानकारी

9 जनवरी को हुई थी छात्रा की  मौत

आपको बता दें कि 19 जनवरी को तमिलनाडु के तंजावुर में एक 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उनकी मौत को लेकर यह कथित कहानी है कि उसने हॉस्टल में जबरन साफ-सफाई जैसे काम करने से आहत होकर कीटनाशक पी लिया था. जिसके बाद सेहत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी.

HIGHLIGHTS

  • सीबीआई कर रही है मामले की जांच
  • धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का है आरोप
  • कीटनाशक पीकर बच्ची ने की थी आत्महत्या

Source : News Nation Bureau

student commits suicide thanjavur student suicide latest news updates student suicide students suicide thanjavur student suicide tamil-nadu
Advertisment
Advertisment
Advertisment