आरुषि हत्याकांड: सबूत के आभाव में तलवार दंपती बरी, फिर हत्यारा कौन?

कातिल कौन है? दोहरे कत्ल का मकसद क्या है और कातिल अदालत के इस फैसले को कहा से बैठ कर देख रहा है?

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आरुषि हत्याकांड: सबूत के आभाव में तलवार दंपती बरी, फिर हत्यारा कौन?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए तलवार दंपती को बेटी के कत्ल के जुर्म में रिहा कर दिया है। लेकिन कत्ल की कहानी घूम कर फिर वही जा खड़ी हुई जहां से शुरुआत हुई थी।

Advertisment

देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री मानी जानी वाली आरुषि हत्याकांड में 9 साल तक जांच पर जांच चलती रही। जांच अधिकारी बदलते रहे, जांच करने वाली एजेंसियां बदली सबूत हासिल करने की तकनीके बदली लेकिन सवाल नहीं बदला, आख़िर कत्ल किसने किया?

कातिल कौन है? दोहरे कत्ल का मकसद क्या है और कातिल अदालत के इस फैसले को कहा से बैठ कर देख रहा है? देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन हत्या किसने की, किन वजहों से हुई इसका जवाब अब तक नहीं मिला।

जांच एजेंसियों ने तलवार दंपती को दोषी माना लेकिन सबूतों के आभाव में आरुषि के माता पिता को बरी कर दिया गया। सीबीआई जांच हुई जिसमें 30 महीने बाद क्लोज़र रिपोर्ट पेश की गई।

आरुषि हत्याकांड: तलवार दंपति बरी, कोर्ट ने कहा-बेटी को नहीं मारा

मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और इसके आदेश पर फिर से सुनवाई शुरू हुई और सीबीआई अदालत ने तलवार दंपती को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई। जिसके बाद तलवार दंपत्ति ने इलहाबाद हाईकोर्ट में उम्रक़ैद के फैसले को चुनौती दी थी।

हालांकि कोर्ट ने सबूत के आभाव में तलवार दंपत्ति को ज़रूर बरी कर दिया है लेकिन अब भी ये पता नहीं चल पाया है कि आरुषि का कातिल है कौन?

आइए एक नज़र डालते हैं 10 सवालों पर जो इस हत्याकांड को लेकर मन में उत्सुकता पैदा करती है

सवाल नंबर -1
वारदा की रात आरुषि के माता-पिता फ्लैट में मौजूद थें और घर में किसी दूसरे की एंट्री के सबूत नहीं मिले तो ऐसे में वो कौन था जिसने आरूषि का मर्डर किया?

सवाल नंबर - 2
सीबीआई ने सिर्फ संदेह वयक्त किए, सबूत क्यों नहीं जुटा पाई?

सवाल नंबर - 3
आखिर हत्या की जांच में लीपापोती क्यों हुई?

सवाल नंबर - 4
आखिर हेमराज को फऱार बताने में इतनी जल्दी क्यों की?

सवाल नंबर - 5
देर रात इंटरनेट का रॉउटर किसने बंद किया?

सवाल नंबर -6
आरुषि कत्ल की मौका ए वारदात को ड्रेस किसने किया ?

सवाल नंबर - 7
आखिर दरवाजे के अंदर से बंद होने की पुलिस और सीबीआई की कहानी का सच क्या है?

सवाल नंबर -8
पुलिस को सीढियों पर खून के निशान क्यों दिखाएं नहीं दिए?

सवाल नंबर - 9
बोतल से उंगलियों के निशान किसने मिटाएं?

सवाल नंबर - 10
हेमराज की लाश ऊपर कैसे मिली?

ये सवाल हैं जो बार-बार पूछ रहे हैं कि जब तलवार दंपती ने खून नहीं किया तो किसने मर्डर किया?

51 बुद्धिजीवियों का पीएम मोदी को खुला पत्र, कहा- रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस न भेजें

Source : News Nation Bureau

NUPUR TALWAR Hemraj Rajesh Talwar acquitted Nupur Talwar acquitted RAJESH TALWAR Rajesh and Nupur Talwar Talwars Acquitted Aarushi Talwar
      
Advertisment