छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों के गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि बेनूर थाना क्षेत्र के किलेपाल गांव में नक्सलियों ने रात करीब 12 बजे घर पर आ कर मनको पोटाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मनको ने साल 2016 में आत्मसमर्पण किया था. वह अपने गांव का उपसरंपच भी था.
बता दें कि अभी हाल ही में बस्तर के डीआईजी रतन लाल डांगी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नक्सल मुठभेड़ों में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. डीआईजी ने कहा था कि कई नक्सलियों के शवों को उनके साथी ले जाने में कामयाब हो जाते हैं और दफना देते हैं, जिसका हिसाब नहीं है. इन एक साल में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. आगे भी नुकसान होगा, बस्तर में जल्द नक्सलवाद का खात्मा होगा.
Source : IANS