छत्तीसगढ़ : पुलिस का मुखबिर होने के शक में सरेंडर करने वाले नक्सली की हत्या

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों के गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों के गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : पुलिस का मुखबिर होने के शक में सरेंडर करने वाले नक्सली की हत्या

छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की हत्या (सांकेतिक चित्र)

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों के गुरुवार रात आत्मसमर्पण कर चुके एक नक्सली की हत्या कर दी. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि बेनूर थाना क्षेत्र के किलेपाल गांव में नक्सलियों ने रात करीब 12 बजे घर पर आ कर मनको पोटाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मनको ने साल 2016 में आत्मसमर्पण किया था. वह अपने गांव का उपसरंपच भी था.

Advertisment

बता दें कि अभी हाल ही में बस्तर के डीआईजी रतन लाल डांगी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नक्सल मुठभेड़ों में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. डीआईजी ने कहा था कि कई नक्सलियों के शवों को उनके साथी ले जाने में कामयाब हो जाते हैं और दफना देते हैं, जिसका हिसाब नहीं है. इन एक साल में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. आगे भी नुकसान होगा, बस्तर में जल्द नक्सलवाद का खात्मा होगा.

Source : IANS

chhattisgarh Murder naxal
      
Advertisment