सुनंदा पुष्कर डेथ मिस्ट्री: सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर SC ने दिया दिल्ली पुलिस को नोटिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सुनंदा पुष्कर डेथ मिस्ट्री: सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर SC ने दिया दिल्ली पुलिस को नोटिस

सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Advertisment

स्वामी की याचिका में उन्होंने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं।

पिछले महीने स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस याचिका में सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी जांच की मांग की थी।

बता दें कि पिछले साल 26 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वामी की याचिका को राजनीतिक हित के लिए बताते हुए खारिज कर दिया था।

और पढ़ें: चाइल्‍ड रेपिस्‍ट के खिलाफ कठोर कानून लाने की तैयारी में वसुंधरा सरकार, फांसी का होगा प्रावधान

हाई कोर्ट ने कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि यह 'राजनीति से प्रेरित मुकदमा' लगता है जिसे जनहित याचिका का रूप दिया गया। साथ ही कोर्ट ने अब तक हुई जांच की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जांच में हो रही देरी पर भी चिंता जाहिर की थी।

वहीं दूसरी ओर, केंद्र और दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट से कहा वे शशि थरूर द्वारा केस को प्रभावित करने की कोशिश के स्वामी के दावे से सहमत नहीं हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता शशी थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की लाश 17 जनवरी, 2014 की रात दिल्ली के लीला होटल में संदिग्ध हालत में मिली थी।

और पढ़ें: बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने शख्स की पीट-पीटकर की हत्या

Source : News Nation Bureau

Police Supreme Court sunanda pushkar Death case Plea delhi subramanian swamy Shashi Tharoor notice to Delhi Police
Advertisment