Advertisment

सुनंदा पुष्कर मौत मामला: दिल्ली पुलिस 3 साल बाद होटल का कमरा खोला

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अदालत को बताया कि पुलिस ने लीला पैलेस होटल के उस कमरे को खोल दिया है जिसमें वर्ष 2014 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत हुई थी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सुनंदा पुष्कर मौत मामला: दिल्ली पुलिस 3 साल बाद होटल का कमरा खोला

सुनंदा पुष्कर (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अदालत को बताया कि पुलिस ने लीला पैलेस होटल के उस कमरे को खोल दिया है जिसमें वर्ष 2014 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत हुई थी।

पुलिस ने महानगर दंडाधिकारी धर्मेद्र सिह को बताया कि कमरा नंबर 345 का कब्जा होटल अधिकारियों को सौंप दिया गया है। यह कमरा 17 जनवरी 2014 को पुष्कर की मौत के बाद से बंद था।

अदालत ने होटल प्रबंधक की याचिका पर होटल के इस कमरे को खोलने का आदेश दिया था और कहा था कि होटल को सिर्फ इसलिए और परेशानी में नहीं डाला जा सकता कि जांच टीम पुष्कर की मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है।

होटल प्रबंधक ने अपनी याचिका में कहा था कि चूंकि यह कमरा काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है, इसलिए दीमक, कीट और अन्य कीड़े इसे और आस-पास के कमरे को बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस इस कमरे को होटल प्रशासन को देने में देरी कर रही थी और जांच के लिए अदालत से और समय की मांग की थी।

और पढ़ें: आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में तलवार दंपति डासना जेल से रिहा

Source : IANS

Case sunanda pushkar suite Leela Palace hotel
Advertisment
Advertisment
Advertisment