Advertisment

दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की हत्या या आत्महत्या, पुलिस को उलझन में डाल रहे हैं यह 13 सवाल...

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने कहा, 'प्रथम दृष्ट्या हमें लगा कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की हत्या या आत्महत्या, पुलिस को उलझन में डाल रहे हैं यह 13 सवाल...

11 लोगों की हत्या या आत्महत्या?

Advertisment

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के ग्यारह सदस्य मृत पाए गए हैं। बुराड़ी क्षेत्र के संत नगर में दो मंजिला घर में मिले शवों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। पुलिस अब इस मामले में हत्या की साज़िश के एंगल से भी जांच कर रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने कहा, 'इनमें से कुछ फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे।'

अधिकारी ने कहा, 'प्रथम दृष्ट्या हमें लगा कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।'

खुराना ने कहा, 'तीन किशोरों सहित सात महिलाओं और चार पुरुषों के शव पाए गए हैं। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।'

मृतकों में से दो भाई भूपिंदर और ललित सिंह हैं, जिनमें से भूपिंदर किराने की दुकान चलाते थे, जबकि ललित सिंह बढ़ई की दुकान चलाते थे। दोनों घर से ही व्यवसाय करते थे।

खुराना ने कहा, 'दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी दूध खरीदने के लिए गया। जांच करने पर पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला पाया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।'

एक पड़ोसी ने कहा, 'ललित और भूपिंदर दोनों बहुत दोस्ताना थे .. वे आत्महत्या नहीं कर सकते। मैंने कल रात भूपिंदर से बात की थी। वह बहुत खुश थे और कही से तनाव में नहीं लग रहे थे।'

और पढ़ें- उत्तराखंड बस हादसा: मृतकों के परिवारों को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

पुलिस के सामने इस घटना को लेकर कुछ अहम सवाल हैं, जो इस प्रकार है-

1. बुजुर्ग महिला का कत्ल किसने किया और क्यों किया?

2. घर का मुख्य दरवाजा कैसे खुला था या किसने खोला?

3. घर में कोई लूटपाट नहीं हुई तो फिर क्या बुजुर्ग महिला को किसी घर के जानकर या क़रीबी ने मारा?

4. अगर बाकी 10 लोगों ने आत्महत्या की तो किस वजह से?

5. इतने लोगों के आत्महत्या की तो घर से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला।

6. घर के हालत और गले में लटकी चुन्नी इशारा कर रही है ये परिवार धार्मिक प्रवृति की थी।

7. अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तो फिर कुत्ता क्यों नहीं भौंका?

8. कुत्ता छत पर ठीक उसी जगह जंजीर से बंधा था जहां जाले से लटके हुए शव मिले हैं।

9. घर में काफी कैश रखा था पर उसको किसी ने नहीं चुराया।

10. दसों लाश के हाथ पैर मुंह क्यों बंधे है?

11. कुछ बच्चो के पैर जमीन से टच भी हो रहे है तो क्या उनको भी मार कर लटकाया गया ताकि वो भी आत्महत्या लगे?

12. सभी लोगों ने एक जगह आसपास लटक कर ही खुदकुशी की, मतलब किसी को पहले वाले को मरता देख बिल्कुल डर नहीं लगा?

13. खास बात यह है की सब एक दूसरे के सामने लटक रहे हैं। मतलब क्या सबने एक दूसरे को देखते हुए आत्महत्या की?

और पढ़ें- दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से 11 लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी, मुंह-आंखों पर बंधी थी पट्टी

Source : News Nation Bureau

Delhi Murder Burari delhi Delhi Crime Burari Death
Advertisment
Advertisment
Advertisment