/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/18/commits-suicide-71.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर प्यार में फेल होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्मत्या कर ली. छात्र ने नॉलेजपार्क थाना स्थित हॉस्टल ऑक्सफोर्ड कैप्स में फांसी लगाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वाले छात्र ने अपनी डायरी में प्यार में असफल होने का जिक्र किया है.
यह भी पढ़ेंः अवैध संबंधों में हैवानियत की सारी हदें पार, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति संग...
दरअसल, ग्लैडविन दास नाम का छात्र नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड कैप्स में रहकर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. यहां पर किसी लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा था. प्राथमिक जांच में पता चल पाया है कि मृतक छात्र एक डायरी मेनटेन करता था. इसी डायरी में उसने इस बात का जिक्र है कि वो प्यार में सफल नहीं हो पाया. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया है.
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में तड़तड़ाई गोलियां, दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी को गोलियों से भूना, मौत
इस घटना का उस वक्त खुलासा जब छात्र के घरवारों ने सुबह उसको फोन किया मगर उसने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद हॉस्टल प्रशासन को इसके बारे में सूचना भेजी गई. इस घटना के बाद वहां सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया और उसे पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया.
Source : डालचंद