दिल्ली: पिता ने शराब पीकर मां को पीटा, बेटे ने चाकू गोदकर की हत्या

दिल्ली के निहाल विहार में मां की पिटाई से नाराज बेटे ने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी और खुद पुलिस को फोन कर पूरी घटना के बारे में बताया।

दिल्ली के निहाल विहार में मां की पिटाई से नाराज बेटे ने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी और खुद पुलिस को फोन कर पूरी घटना के बारे में बताया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली: पिता ने शराब पीकर मां को पीटा, बेटे ने चाकू गोदकर की हत्या

बेटे ने चाकू गोदकर की पिता की हत्या (फाइल फोटो)

दिल्ली के निहाल विहार में मां की पिटाई से नाराज बेटे ने अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी और खुद पुलिस को फोन कर पूरी घटना के बारे में बताया।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, 'पिता की हत्या में शामिल 19 वर्षीय राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।'

राहुल अपनी मां-पिता के बीच हो रहे झगड़े से नाराज था। मंगलवार आधी रात को भी राहुल के मां-पिता (दिनेश) के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद दिनेश ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। बेटा राहुल अपनी मां को बचाने आया। लेकिन झगड़ा बढ़ता गया।

पुलिस के मुताबिक, गुस्से में राहुल ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पिता की हत्या के बाद राहुल ने खुद पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया।

और पढ़ें: 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

New Delhi Crime Father Son stabs to death
      
Advertisment