मध्य प्रदेश: बेटे ने मां की हत्या की, शव पांच दिन तक घर की एक पेटी में रखे रहा; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और पांच दिन तक शव को अपने घर में एक पेटी में रखे रहा.

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और पांच दिन तक शव को अपने घर में एक पेटी में रखे रहा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
मध्य प्रदेश: बेटे ने मां की हत्या की, शव पांच दिन तक घर की एक पेटी में रखे रहा; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश में बेटे ने मां की हत्या की( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी और पांच दिन तक शव को अपने घर में एक पेटी में रखे रहा. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बदबू आने के बाद उसने लाश को बोरे में भरा और उसे ठिकाने लगाने के मकसद से बृहस्पतिवार की रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामनगर में साईं मंदिर के पास नाले में फेंक दिया. इलाके में बदबू आने के बाद शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअहमदाबाद में ट्रंप-मोदी रोडशो के गवाह बनेंगे लाखों भारतीय नागरिक: CM विजय रूपाणी

खंडवा के पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने शनिवार को बताया कि विमला बाई (50) की हत्या के मामले में उसके बेटे संतोष पाटिल (32) को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया. वह शहर के रामनगर की रहने वाली थी. उन्होंने बताया कि रामनगर के नाले में शुक्रवार की सुबह बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक फुटेज में रात में बोरा ले जाते हुए एक शख्स दिखाई दिया. पुलिस ने मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की तो पता चला कि यह व्यक्ति संतोष पाटिल है.

यह भी पढ़ेंःशाह महमूद कुरैशी का दावा- पाकिस्तान के बिना अमेरिका-तालिबान शांति वार्ता असंभव थी, क्योंकि

शिवदयाल सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी मां की हत्या अपने घर में 17 फरवरी को मोगरी मारकर की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी के अनुसार टेलीविजन पर ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल देखकर उसने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. सिंह ने बताया कि गरीबी के चलते विमला बाई अपने बेटे को कमाने की नसीहत देती थी. इसी के चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

Son murdered mother Murder in Khandva Crime news Murder In Madhya Pradesh Son Killed Moter
Advertisment