बिहार: कलयुगी बेटे ने मां की रोड से पीट-पीटकर की हत्या

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बिहार: कलयुगी बेटे ने मां की रोड से पीट-पीटकर की हत्या

बेटे ने लोहे की छड़ से पीटकर बूढ़ी मां को मार डाला (सांकेतिक चित्र)

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसकी वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, सतकुरवा गांव निवासी ब्रह्मदेव भुइयां का छोटा बेटा मुन्नू भुइयां और उसकी मां में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. इसी बीच बुधवार सुबह भी मां कौशल्या देवी (60) का अपने बेटे से झगड़ा हुआ. इसी दौरान बेटे ने घर में रखे लोहे की छड़ से बूढ़ी मां की पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisment

रजौली के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पति का कहना है कि मुन्नू प्रारंभ से ही सनकी स्वभाव का है और उसने गुस्से में इस घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ इतने पैसों के लिए दोस्त की हत्या कर शव के किए 400 टुकड़े, मांश को टॉयलेट में किया फ्लश

सूत्रों का कहना है कि मां-बेटे में अक्सर शराब पीने को लेकर विवाद होता था. मां मुन्नू को शराब पीने से मना करती थी, जिससे दोनों में झगड़ा होता था. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Source : IANS

Bihar Murder Nawada Mother Son
      
Advertisment