Breaking News: बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
Space Station: शुभांशु को स्पेस में मिला वीकऑफ, जानें उन्होंने छुट्टी पर क्या किया? शुक्ला ने तोड़ा राकेश शर्मा का रिकॉर्ड
'बहुत बढ़िया', सचिन तेंदुलकर भी हुए सिराज की गेंदबाजी के फैन, ट्वीट कर जमकर की तारीफ
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा जाएगा आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने जवाब
रोज करें 'पद्मासन', इन समस्याओं से मिलेगी राहत
‘बहुदा यात्रा’: भगवान जगन्नाथ को देखने के लिए उमड़े भक्त, हुए भावुक
अमरनाथ यात्रा: चौथा जत्था भगवती नगर से रवाना, श्रद्धालुओं में उत्साह
INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल

मुंबई स्लम घोटाला: सोशल वर्कर ने बिल्डर की खोली पोल, रिश्वत में मिले 40 लाख रखे सामने

महाराष्ट्र के मुंबई में एक सोशल वर्कर ने रिश्वत में मिले 40रुपये लाख सार्वजनिक रूप से टेबल पर बिछा दिए और एक बिल्डर पर इसका आरोप लगाया।

महाराष्ट्र के मुंबई में एक सोशल वर्कर ने रिश्वत में मिले 40रुपये लाख सार्वजनिक रूप से टेबल पर बिछा दिए और एक बिल्डर पर इसका आरोप लगाया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मुंबई स्लम घोटाला: सोशल वर्कर ने बिल्डर की खोली पोल, रिश्वत में मिले 40 लाख रखे सामने

रिश्वत में मिले 40 लाख रुपये (प्रतीकात्मक)

महाराष्ट्र के मुंबई में एक सोशल वर्कर ने रिश्वत में मिले 40रुपये लाख सार्वजनिक रूप से टेबल पर बिछा दिए और एक बिल्डर पर इसका आरोप लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि 60 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक सोशल वर्कर का नाम संदीप येवले है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर यह दावा किया है कि उन्हें मुंबई के पूर्व उपनगर के विक्रोली इलाके में स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी में हुए घोटाले के बदले रिश्वत की पेशकश की गई थी। इस मामले में उन्होंने ओमकार रियल्टर्स नाम की रियल एस्टेट कंपनी का नाम लिया।

येवले ने कहा कि ओमकार रियल्टर्स ने उन्हें मामले को दबाए रखने के लिए 11 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। इस दौरान उन्हें 1 करोड़ रुपये भी दिए गए। इस राशि में से उन्होंने करीब 60 लाख रुपये गरीबों के लिए खर्च किए हैं। वहीं बाकी बचे 40 लाख रुपये सीएम राहत कोश में जमा कराने जा रहे हैं।

और पढ़ें: हिंसक प्रदर्शन में 21 पुलिसकर्मी घायल, दो AK-47 लेकर भागे उपद्रवी

वहीं ओमकार रियल्टर्स के प्रवक्ता ने कहा कि येवले को 40 लाख रुपये उन 88 झोपड़ी के लोगों के एडवांस किराए के रूप में दिए गए हैं, जिन लोगों के पुनर्वास के लिए कंपनी काम कर रही है। वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने यह रकम दी गई है।

येवले ने कहा, 'बिल्डर ने मुझसे कहा कि मुझे अपने शेयर को 11 करोड़ रुपये लेकर अपना मुंह बंद रखना चाहिए। ओमकार के एमडी कौशिक मोरे ने कहा कि वह बाकी सब देख लेगा। हमने सब रिकॉर्ड कर लिया है।'

और पढ़ें: मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर महिला को देख अश्लील हरकत करने वाला हिरासत में

Source : News Nation Bureau

maharashtra mumbai Social bribe Social worker worker displayed 40 lakh rupees
      
Advertisment