थप्पड़ मामा ने मारा और बदला भांजे का कत्ल करके लिया

करण रियाज के मामा के मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है. रियाज के मामा ने पुलिस को बताया कि करण उनके परिवार की एक लड़की से जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता था.

करण रियाज के मामा के मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है. रियाज के मामा ने पुलिस को बताया कि करण उनके परिवार की एक लड़की से जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता था.

author-image
Ravindra Singh
New Update
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, 1 की मौत

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में मामा द्वारा मारे गए थप्पड़ की कीमत भांजे को खुद की जिंदगी देकर चुकानी पड़ी. इस सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कई आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे विकासपुरी के केशवपुर गांव में घटी, जहां हमलावरों ने रियाज (18) की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. मामले के मुख्य आरोपी करण और उसके साथी व कुछ रिश्तेदार हैं.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, रियाज इन दिनों मामा के घर आया हुआ था. करण रियाज के मामा के मकान के ऊपरी हिस्से में रहता है. रियाज के मामा ने पुलिस को बताया कि करण उनके परिवार की एक लड़की से जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता था. इस मुद्दे पर बातचीत के लिए रात के वक्त करण को घर पर बुलाया था.

बहस के दौरान गुस्से में रियाज के मामा ने करण को थप्पड़ मार दिया. उस वक्त करण मौके से चुपचाप चला गया. लेकिन कुछ समय बाद वह कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और रियाज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. विकासपुरी थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की से छेड़छाड़ वाली बात सामने आई है, मगर अभी इस आरोप की जांच की जा रही है.

Source : आईएएनएस

Crime news Slapped Uncle Killed Nephew
      
Advertisment