पूर्व फौजी है पलवल का 'साइको किलर', एक दिन में की छह की हत्या

हरियाणा के पलवल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अलग-अलग जगहों पर छह लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पूर्व फौजी है पलवल का 'साइको किलर', एक दिन में की छह की हत्या

कथित हत्यारे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

हरियाणा के पलवल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अलग-अलग जगहों पर छह लोगों की हत्या कर दी गई। सभी की हत्या का आरोप एक पूर्व फौजी पर है, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है।

Advertisment

2 घंटे के भीतर 6 हत्याएं पलवल के सिटी थाना क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे में हुई। 

आरोपी पूर्व फौजी नरेश फिलहाल बीके अस्पताल में भर्ती है। नरेश पहले फौज में कैप्टन के पद पर तैनात था। जिसे दिमागी हालत खराब होने पर फौज से निकाल दिया गया था। आरोपी फिलहाल हिसार कृषि विभाग में SDO के पद पर तैनात है।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। जिसमें एक शख्स नरेश ('साइको किलर' हो सकता है) लोहे की रॉड के साथ दिख रहा है। पुलिस ने पूरे शहर में अलर्ट जारी किया है। 

मरनेवालों में एक महिला, 3 चौकीदार शामिल हैं। 2 की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 

और पढ़ें: सेना पर BJP सांसद नेपाल सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ये तो रोज मरेंगे

Source : News Nation Bureau

Haryana Murder palwal Separate Six
      
Advertisment