/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/12/gujarat-road-accident-20.jpg)
Gujarat road accident ( Photo Credit : File)
गुजरात के आणंद जिले में एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है. कांग्रेस विधायक पूनम परमार के दामाद पर आरोप है कि वो नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. उसने कार से ऑटो और बाइक वालों को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. ये हादसा आणंद जिले के सोजित्रा तहसील के डाली गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था.
आणंद के एएसपी अभिषेक गुप्ता ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आणंद में 7 बजे हुआ. जिसमें ऑटो रिक्शा में बैठे 4 लोग और बाइक पर बैठे 2 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. वहीं, कार ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले की जांच जारी है.
#UPDATE | "Accused has been arrested. IPC Section 304 has been invoked. Details of the six deceased have been found. Accused Ketan Padhiyar is the son-in-law of a Congress MLA," says Anand Police. #Gujarathttps://t.co/iStQLbPL4r
— ANI (@ANI) August 12, 2022
कांग्रेस विधायक का दामाद आरोपित
आणंद पुलिस ने बताया कि आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित का नाम केतन पढीयार है. वो कांग्रेस विधायक का दामाद है. कांग्रेस विधायक पूनम परमान सोजित्रा विधानसभा की विधायक हैं.
HIGHLIGHTS
- सोजित्रा विधानसभा की विधायक के दामाद पर आरोप
- आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कार, ऑटो-बाइक हादसे में 6 की गई जान