यूपीः झांसी में खून का कारोबार करने वाले छह लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपीः झांसी में खून का कारोबार करने वाले छह लोगों को किया गिरफ्तार

ब्लड (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग युवकों को बंधक बनाकर उनको शराब पिलाते थे और उनका खून निकाल कर ब्लड बैंकों में बेचते थे।

Advertisment

झांसी जिले में बड़ागांव थाना क्षेत्र में सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर से कुछ लोगों को मुक्त भी करवाया। पकड़े गए लोगों से पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह लोग कहां-कहां खून बेचते थे।

बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस और औषधि विभाग के निरीक्षक उमेश कुमार भारती और कार्यालय सहायक प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ दिगारा गांव के नजदीक गौशाला से चंद कदम की दूरी पर बने एक मकान में पहुंचे। टीम ने मकान में छापा मारा और वहां बंधक बनाए गए सात लोगों को मुक्त कराया।

और पढ़ेंः सपा नेता का भतीजा समेत 3 अन्य 40 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

मुक्त कराए गए लोगों में अरविंद यादव और मनीष ने बताया, 'इस कारोबार को अनूप गुप्ता नाम का युवक चला रहा है। उन्हें उसने बंधक बनाकर मकान में रखा हुआ था। जहां उन्हें पहले शराब पिलाई जाती थी। इसके बाद उनका खून निकाला जाता है। यदि कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है।'

उन्होंने बताया कि यह कारोबार काफी समय से चल रहा है। खून निकालने के बाद इसे झांसी के ब्लड बैंक में बेचा जाता है। पुलिस मौके से पकड़े गए छह आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह लोग शहर में कहां-कहां ब्लड बेचने का काम करते थे।

HIGHLIGHTS

  • युवकों को बंधक बनाकर उनको पिलाते थे शराब 
  • खून निकाल कर ब्लड बैंकों में बेचते थे
  • खून का कारोबार करने के आरोप में किया छह लोगों को गिरफ्तार

Source : IANS

Uttar Pradesh Jhansi blood business
Advertisment