सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः गैंगस्टर टीनू पुलिस हिरासत से चौथी बार फरार

गैंगस्टर दीपक 2017 से जेल में बंद था. वह लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा था. पुलिस के अनुसार, दीपक उर्फ टीनू से सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में अहम पूछताछ होनी थी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
sidhu

Sidhu Moosewala murder case( Photo Credit : social media)

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस हिरासत से गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू शनिवार को चौथी बार फरार हो गया. टीनू लाॅरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा था. पुलिस उसे हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए ले जा रही थी. गैंगस्टर दीपक इस वक्त कपूरथला जेल में बंद चल रहा था. अब उसकी तलाश हो रही है. पंजाब पुलिस के अनुसार, मानसा के सीआईए इंचार्ज अपनी निजी गाड़ी से उसे लेकर मनसा जा रहे थे. तभी मौका देखकर वह फरार हो गया. यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे घटी.

Advertisment

दीपक 2017 से जेल में बंद था. वह लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा था. पुलिस के अनुसार, दीपक उर्फ टीनू से सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में अहम पूछताछ होनी थी. उससे मामले से जुड़ी अहम जानकारी हासिल करनी थी. इसी बीच वह मौका पाकर निकल भागा. आरोपी इस समय प्रोडक्शन वारंट पर था. गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या की योजना में आखिरी कॉन्फ्रेंस कॉल लॉरेंस और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी. वहीं 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. 

गैंगस्टर दीपक पर 34 से अधिक मामले पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं.  इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और जबरन वसूली के आरोप हैं. यह भी हैरान करने वाली बात है कि टीनू इससे पहले भी पुलिस को चार बार चकमा देकर भाग चुका है.

 

HIGHLIGHTS

  • यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे घटी
  • हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए ले जा रही थी
  • इस वक्त कपूरथला जेल में बंद चल रहा था
Gangster Tinu escapes from police custody सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड Gangster Tinu escapes sidhu moosewala murder case
      
Advertisment