logo-image

Shraddha Walkar Murder Case : पॉलीग्राफी टेस्ट में पकड़ा गया आफताब का झूठ! जानें पूरा माजरा

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस ने अपनी छानबीन तेज कर दी है. इस जांच में पुलिस को कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब ने अभी तक अपना जुर्म कबूल नहीं किया है, इसलिए उसका मंगलवार को पॉलीग्राफी टेस्ट (polygraphy test) कराया गया.

Updated on: 22 Nov 2022, 10:15 PM

नई दिल्ली:

Shraddha Walkar Murder Case : श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में पुलिस ने अपनी छानबीन तेज कर दी है. इस जांच में पुलिस को कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब ने अभी तक अपना जुर्म कबूल नहीं किया है, इसलिए उसका मंगलवार को पॉलीग्राफी टेस्ट (polygraphy test) कराया गया. पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आरोपी आफताब (Accused Aftab) का झूठ पकड़ा गया है. पॉलीग्राफी टेस्ट से नार्को टेस्ट की रूपरेखा तैयार हो गई है. 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: सैमसन के सवाल पर हार्दिक पांड्या का बयान, बोले- मेरी टीम है, जो सही लगे चुनेंगे

आपको बता दें कि लाई डिटेक्टर मशीन यानी झूठ पकड़ने वाली मशीन से पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाता है. इस टेस्ट के दौरान पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड में बड़े सुराग हाथ लगे हैं. साथ ही आफताब काफी चीजों में झूठ बोल रहा था. हालांकि, इस मामले में एफएसएल (FSL) को हाई सीक्रेसी बरतने के निर्देश दिए गए थे, इसलिए कोर्ट में गुपचुप सुबह ही पेश करने के बाद आरोपी को एफएसएल ले आया गया था.

यह भी पढ़ें : बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई पद की शपथ

वहीं, श्रद्धा मर्डर के मामले में मुंबई से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस ने आज आफताब के तीन दोस्तों का स्टेटमेंट लिया है, जिसमें एक लड़का और लड़कियां शामिल थीं. तीनों आफताब के करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं. वसई माणिकपुर के डिटेक्सन ब्रांच में तीनों दोस्तों का बयान दर्ज किया गया है. हालांकि, इस दौरान तीनों ने अपना चेहरा छुपा रखा था.