/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/14/aftab-killed-shraddha-92.jpg)
Aftab Poonawala( Photo Credit : File)
Shraddha Murder Case: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने आरोपित आफताब पूनावाला का 5 दिनों के भीतर नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है. साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिनों के भीतर नार्को टेस्ट करने करने और रिपोर्ट जमा कराने के आदेश दिये हैं. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट ने नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी, जिसके बाद साकेत कोर्ट ने लैब को ये आदेश दिया. बता दें कि साकेत कोर्ट ने आरोपित आफताब पूनावाला की पुलिस रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया था, साथ ही दिल्ली पुलिस को इस वारदात से जुड़ी जगहों पर आरोपित को ले जाने की अनुमति भी दी थी.
Shraddha Murder Case | Saket court has ordered Rohini Forensic Science Lab to conduct a narco test of accused Aftab within 5 days. pic.twitter.com/CEW63UWNl8
— ANI (@ANI) November 18, 2022
मुंबई में श्रद्धा ने डॉक्टर से मांगी थी मदद
दिल्ली पुलिस आरोपित आफताब को उत्तराखंड, हिमाचल समेत उन सभी जगहों पर ले जाएगी, जहां भी श्रद्धा से जुड़ा कोई सुराग मिलने की उम्मीद है. इस मामले में ये भी खुलासा हुआ है कि हत्यारोपित आफताब लंबे समय से श्रद्धा के साथ हिंसा करता था. उसके कई दोस्तों ने उसे बचाने की भी कोशिश की थी. यहां तक कि श्रद्धा ने मुंबई में भी अपनी चोट का इलाज कराया था, साथ ही डॉक्टर से उसके व्यवहार को सही करने की भी सलाह मांगी थी. लेकिन तमाम घटनाक्रमों के बीच आफताब ने 18 मई को नशे की हालत में श्रद्धा की हत्या कर दी थी और उसके बाद उसने कितने वीभत्स काम किये, अब ये किसी से छिपा नहीं है.
HIGHLIGHTS
- पांच दिनों के भीतर नार्को टेस्ट कराने के आदेश
- आफताब को कई जगहों पर लेकर जा रही दिल्ली पुलिस
- 18 मई को आफताब ने कर दी थी श्रद्धा की हत्या
Source : News Nation Bureau