/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/15/shraddha-murder-case-13.jpg)
Shraddha Murder Case( Photo Credit : फाइल पिक)
Shraddha Murder Case : देश के बहुचर्चित हत्याकांड श्रद्धा मदान मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल करने के बाद आफताब पूनावाला ने नई गर्ल फ्रेंड बना ली थी, जो अक्सर उसके फ्लैट पर आया जाया करती थी. यहां चौंकाने वाली बात यह है कि जब आफताब की नई प्रेमिका उसके फ्लैट पर आती थी तब उसके घर पर श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स मौजूद थे, लेकिन उसने इस बात की उसके भनक तक नहीं लगने दी. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि श्रद्धा के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने के बाद आफताब ने बंबल डेटिंग एप के माध्यम से 15 दिनों के भीतर ही दूसरी गर्ल फ्रेंड बना ली थी.
Shraddha murder case: Delhi Police to call common friend for questioning
Read @ANI Story | https://t.co/SG5brnJ0nB#ShraddhaWalker#Shraddha#DelhiPolice#ShraddhaMurderCasepic.twitter.com/SuaoLBfzed
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2022
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आफताब ने जिस धारदार हथियार से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे, वो उसने दिल्ली में ही किसी जगह फेंक दिया था, पुलिस जिसको तलाश कर रही है. जबकि आफताब ने श्रद्धा के मोबाइल को महाराष्ट्र जाकर कहीं फेंका था. जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस अब श्रद्धा की लास्ट लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास में जुटी है. इसके साथ ही पुलिस ने जंगल से श्रद्धा के 10 बॉडी पार्ट्स भी बरामद किए. पुलिस ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब उसके इंस्टाग्राम को भी यूज करता था और उसके कई फ्रेंड्स से बात भी करता था. आफताब ने जून तक उसके इंस्टा अकाउंट का इस्तेमाल किया था. इसके पीछे उसका मंसूबा श्रद्धा के जिंदा दिखाना था.
Source : News Nation Bureau