बिहार में कानून व्यवस्था बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बिहार में कानून व्यवस्था बेलगाम, युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

बिहार के वैशाली जिले के नगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, मस्जिद चौक के समीप मुहर्रम को लेकर लोग ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी में थे, तभी गोली चल गई। गोली लगने से दो व्यक्ति घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बाउसी मुहल्ला निवासी शहनवाज कुरैशी के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए।

वैशाली के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि क्षेत्र में तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली कहां से चली। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Source : IANS

Bihar Shot Patna
      
Advertisment