एक्सन टेसा कंपनी का मार्का लगाकर प्लाईवुड बेचता दुकानदार पंकज मित्तल गिरफ्तार

सेक्टर छह पुलिस ने विकास नगर स्थित एक प्लाईबुड की दुकानदार को प्रसिद्ध कंपनी एक्सन टेसा का मार्का लगाकर प्लाईबुड बेचते रंगों बाथ पकडड लिया. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सेक्टर छह पुलिस ने विकास नगर स्थित एक प्लाईबुड की दुकानदार को प्रसिद्ध कंपनी एक्सन टेसा का मार्का लगाकर प्लाईबुड बेचते रंगों बाथ पकडड लिया. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Crime

एक्सन टेसा कंपनी का मार्का लगाकर प्लाईवुड बेचता दुकानदार गिरफ्तार( Photo Credit : @NewsNationTV)

आप बाजार में जब सामान खरीदने जाते हैं, तो एक बात का आप खासा ख्याल रखते हैं. सामान को बहुत जांचते और परखते है. तब जा कर सामान को  खरीदते है. वहीं, जब आप ब्रांडेड कंपनी का सामान खरीदते है और वह सामान नकली निकल जाए तो आपका सारा पैसा और समय दो खराब हो जाता है. आपको इसी तरह की खबर के बारे में बताते हैं, जो नकली सामानों पर ब्रांडेड माल का मार्का लगातार बेचता था, लेकिन आज पुलिस के हत्थेचढ़ गया और दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने कॉपी राइट एकट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की.

Advertisment

publive-image

सेक्टर छह पुलिस ने विकास नगर स्थित एक प्लाईबुड की दुकानदार को प्रसिद्ध कंपनी एक्सन टेसा का मार्का लगाकर प्लाईबुड बेचते रंगों बाथ पकडड लिया. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, सेक्टर छह थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि बाला जी एक्सन बिल्डवैन कंपनी के प्रतिनिधि अंकित सिंह ने बताया कि उसे सूचना मिली कि महेश्वरी के विकास नगर स्थित प्लाईवुड में उनकी कंपनी का मार्का लगाकर प्लाईवुड बेची जा रही है.

publive-image

सेक्टर छह के एसआई जगदीश प्रसाद और लेखराम प्रतिनिधि के साथ मौके पर पहुंचे और जब दुकान में चैकिंग की तो वहां पर 6 प्लाईलुड फर्जी मार्का लगे हुए मिले. पुलिस ने प्लाईवुड को जब्त कर आरोपी दुकानदार पंकज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है.

publive-image

थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि कई सालों से मार्का लगाकर प्लाईवुड बेच रहा था. दुकान से छह प्लाईवुड के पीस बरामद भी किए है. आरोपी पंकज मित्तल के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया.

HIGHLIGHTS

  • एक्सन टेसा कंपनी का मार्का लगाकर प्लाईवुड बेचता दुकानदार गिरफ्तार
  • आरोपी पंकज मित्तल के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज
  • कई सालों से मार्का लगाकर प्लाईवुड बेच रहा था
Shopkeeper Pankaj Mittal Shopkeeper Pankaj Mittal arrested selling plywood Exxon Tesa Company पंकज मित्तल गिरफ्तार दुकानदार पंकज मित्तल गिरफ्तार प्लाईवुड
      
Advertisment