/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/23/81-tharoor.jpg)
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर (फाइल)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कहा है कि वह जांच एजेंसियों को पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उनके पास जो भी जानकारी है वे पहले भी जांच एजेंसियों को बता चुके हैं।
थरूर ने कहा है, 'इस मामले में सबसे ज्यादा मैं चिंतित हूं, मैं चाहता हूं कि जल्द ही इसका परिणाम सबके सामने आए। मैं जांच एजेंसियों को इस मामले में पूरा सहयोग करूंगा लेकिन जो लोग केवल पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं उनका सहयोग नहीं करूंगा।'
यह बात थरूर ने बेंगलुरु में एक प्रेस कांफ्रेंन्स में कही। यह बात उन्होंने तब कही जब उनके सौतेले बेटे शिव मेनन ने दिल्ली हाईकोर्ट में बीजेपी लीडर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को चैलेंज किया है।
I will cooperate with authorities and not with self interested publicity seeking attempts by others: Shashi Tharoor #SunandaPushkarpic.twitter.com/x4IZSnz0jT
— ANI (@ANI_news) July 23, 2017
वहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने शिव के इस कदम पर कहा, 'वह (शिव मेनन) नहीं चाहते हैं कि इस केस में मैं आगे निगरानी करूं। यह कोर्ट तय करेगा कि मेरे दिए हुए सबूत सही और महत्वपूर्ण हैं या नहीं। दिल्ली पुलिस काउंसिल ने भी कहा था कि मेरे पास जो सबूत हैं वे इस केस में महत्वपूर्ण हैं।'
मेनन ने सुब्रमण्यम स्वामी पर आरोप लगाया है कि स्वामी की याचिका उनकी मां की मौत में न्याय के लिए नहीं बल्कि पब्लिसिटी के लिए है। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मामले में गुरुवार को ही इस मामले में पुलिस से तीन दिन में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था।
और पढ़ें: जेएनयू से पीएचडी कर रही जर्मन महिला को देख अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार
बता दें कि 6 जुलाई को सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर मामले में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसमें सुनंद पुष्कर की मौत के मामले में जानकारी मांगी थी।
Source : News Nation Bureau