उन्नाव के बाद अब यूपी में BJP विधायक के बेटे पर लगा रेप का आरोप, मिली जान से मारने की धमकी

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर एक युवती अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि बीजेपी विधायक के बेटे ने उसका अपहरण करके गैंगरेप किया है।

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर एक युवती अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि बीजेपी विधायक के बेटे ने उसका अपहरण करके गैंगरेप किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उन्नाव के बाद अब यूपी में BJP विधायक के बेटे पर लगा रेप का आरोप, मिली जान से मारने की धमकी

बीजेपी विधायक के बेटे पर लगा रेप का आरोप (फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाद अब शाहजहांपुर में भी एक युवती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता आरोपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई।

Advertisment

हालांकि धरने के कुछ घंटे बाद अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना खत्म करा दिया। वहीं अब पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है।

पीड़िता के वकील अवधेश सिंह ने कहा, 'आरोपी के लोगों ने पीड़िता के घर में घुस कर धमकी दी है कि शिकायत वापस ले ले, नहीं तो वो उसकी हत्या कर देंगे।'

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर एक युवती अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि बीजेपी विधायक के बेटे ने उसका अपहरण करके गैंगरेप किया है।

पीड़िता ने बताया कि वह कई सालों से न्याय के लिए गुहार लगा रही है। शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, साल 2011 में इस मामले आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 363  (अपहरण) और 366 के तहत केस दर्ज किया गया था। उस वक्त जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला था। 

इसके बाद इस केस को साल 2013 में बंद कर दिया गया लेकिन अब पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है।

बता दे कि इससे पहले उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली 18 साल की एक लड़की ने बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाईयों समेत कुल पांच लोगों पर बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

जिसके बाद आरोपी विधायक कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया था और साथ ही इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है।

और पढ़ें: बिहार: पूर्णिया से अपहृत बच्ची बरामद, CCTV में कैद हुई थी पूरी वारदात

Source : News Nation Bureau

BJP shahjahanpur UP Strike rape Unnao BJP MLA Woman
Advertisment