उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाद अब शाहजहांपुर में भी एक युवती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता आरोपी पर कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई।
हालांकि धरने के कुछ घंटे बाद अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना खत्म करा दिया। वहीं अब पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है।
पीड़िता के वकील अवधेश सिंह ने कहा, 'आरोपी के लोगों ने पीड़िता के घर में घुस कर धमकी दी है कि शिकायत वापस ले ले, नहीं तो वो उसकी हत्या कर देंगे।'
Shahjahanpur: A woman, who sat on dharna alleging that son of a BJP MLA sexually assaulted her,has now claimed that she has been getting death threats.Avdhesh Singh, Lawyer of the victim,said,'Goons came to her house & told her to take back the complaint or else they'll kill her' pic.twitter.com/JGRql0X24Q
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2018
जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर एक युवती अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि बीजेपी विधायक के बेटे ने उसका अपहरण करके गैंगरेप किया है।
पीड़िता ने बताया कि वह कई सालों से न्याय के लिए गुहार लगा रही है। शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
A woman has alleged that son of a BJP MLA sexually assault her. She sat on a 'dharna' outside the Collectorate office in Shahjahanpur to demand justice. A case has been registered against the accused. pic.twitter.com/mUOcFLc4fI
— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2018
पुलिस के मुताबिक, साल 2011 में इस मामले आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 363 (अपहरण) और 366 के तहत केस दर्ज किया गया था। उस वक्त जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला था।
इसके बाद इस केस को साल 2013 में बंद कर दिया गया लेकिन अब पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है।
बता दे कि इससे पहले उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र की रहने वाली 18 साल की एक लड़की ने बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाईयों समेत कुल पांच लोगों पर बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था।
जिसके बाद आरोपी विधायक कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया था और साथ ही इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है।
और पढ़ें: बिहार: पूर्णिया से अपहृत बच्ची बरामद, CCTV में कैद हुई थी पूरी वारदात
Source : News Nation Bureau